Saturday, July 8, 2023

दरिया : तु मुझे बहोत अपना सा लगता है..


तु मुझे बहोत अपना सा लगता हैं

इस भीड़ मे खोया हुआ सपना सा लगता है

एक अजीब सा सुकून है तेरे पास, 

जैसे  की तु मुझे सुनता सा लगता हैं, 

जाने कितने राज दफन है तेरी इस गेहराईओ में

तेरा हाल मुझे कुछ मेरे दिल सा लगता हैं.... 


#KJ ✍️



3 comments:

Thank you so much.. 😇🙏