Saturday, July 8, 2023

अपने आप को जिंदा रखा है

 मेरे टूटे हुए दिल मे अभी भी तुझे संभाल के रखा है

चुभ न जाए कोई टुकडा, खयाल तेरा कुछ ऐसा रखा है


शिकायते करने की आदत नही है मुझे

तूने रुलाया हैं फिर भी, अपनीं दुआ मे तुझे सलामत रखा हैं


प्यार सच्चा था मेरा, काश तु समज पाता

तुझे इस तरह जाते देख, मरके भी अपने आप को जिंदा रखा है


#KJ✍️ (Writing challenge from given pic done) 

No comments:

Post a Comment

Thank you so much.. 😇🙏