Monday, March 14, 2022

बस यूं ही....

रास्ते खामोश है, सिर्फ मंज़िलो का शोर है

जरा संभलकर ए दोस्त, राह में धोखा देने वाले कई मोड़ है, 

हर‌ एक‌ मोड‌ की अलग एक कहानी है,

हर डगर पर मिलती कुछ सीख सयानी है,

कदम उठाए हैं तो चलता चल,

ना‌ रुक, ना डर, बस अपने पे भरोसा कर,

राह में हर तरह के लोग‌ मिलेंगे, 

मीठा बोलने वालो के कड़वे इरादे भी मिलेंगे

हौसला देख तेरा लोग कई जलेंगे,

मंजिल आने तक,  तुझे क‌ई तोड़ेंगे,

पर तु हिम्मत मत हारना ए दोस्त,

कामियाबी पाने पर, तुझे तोड़ने वाले ही,

तुझसे‌‌ मिलने दोडेंगे....

5 comments:

Thank you so much.. 😇🙏